छत्तीसगढ़ / बिलासपुर

श्रमिक संघों की हड़ताल से एसईसीएल के कोयला उत्पादन पर नहीं

 बिलासपुर। बुधवार को श्रमिक संगठनों द्वारा आहूत हड़ताल में एसईसीएल के कर्मचारियों की उपस्थिति प्रभावित रही किंतु इससे कोयला उत्पादन व ओबीआर जैसे महत्वपूर्ण कार्य संचालन अप्रभावित रहे । कर्मचारियों की उपस्थिति पहली पाली में लगभग 51 % वहीं दूसरी पाली में 47 % रही ।

दूसरी पाली में कंपनी के 20 में से 19 खुली खदानें पूर्णतया या अंशत: प्रभावित रूप में कार्य करने लगी थी । दूसरी पाली में भूमिगत खदानों में लगभग एक तिहाई खदानें सामान्य वहीं एक तिहाई अंशत: प्रभावित रूप से कार्य कर रही थी और इस प्रकार दूसरी पाली में भी UG माइंस में उपस्थिति ओसी की तुलना में कम रही ।

उत्पादन पर असर नहीं

पहली पाली में कंपनी ने 87,197 टन कोयले का उत्पादन किया जो कि मंगलवार के पहली पाली के उत्पादन (85,419) से अधिक था । ओबीआर का निष्कासन 181970 मिलियन क्यूबिक मीटर रहा जो कल पहली पाली के 1,32,433 MCuM से अधिक है ।

Leave Your Comment

Click to reload image