जिले के 4 हजार 351 किसानों को 25 करोड़ 66 लाख रुपए से अधिक का ऋण वितरण
नारायणपुर । जिले में खरीफ सीजन की तैयारियों को लेकर खेती-किसानी ने जोर पकड़ लिया है। जिला प्रशासन किसानों को खाद और बीज की समय पर आपूर्ति सुनिश्चित करने में लगातार जुटा हुआ है। किसानों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए जिले में खरीफ फसलों के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद और बीज का भंडारण कर लिया गया है।
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, नारायणपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस खरीफ सीजन के लिए 40 करोड़ रुपये का कृषि ऋण वितरण लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अब तक 4 हजार 351 किसानों को कुल 25 करोड़ 66 लाख 38 हजार रुपये का ऋण वितरित किया जा चुका है। प्रशासन की इस सक्रियता से जिले के किसान खरीफ फसलों की बुवाई को लेकर उत्साहित हैं। ऋण और संसाधनों की उपलब्धता से खेती के क्षेत्र में अच्छी प्रगति की उम्मीद जताई जा रही है।
जिले में खरीफ सीजन को लेकर किसानों की तैयारियाँ जोरों पर हैं। प्रशासन द्वारा किसानों को समय पर खाद-बीज उपलब्ध कराने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिले में यूरिया, डीएपी, एनपीके, एसएसपी व एमओपी सहित कुल 2,579.740 मेट्रिक टन खाद का भंडारण किया गया है, जिसमें से अब तक 2,041.365 मेट्रिक टन खाद किसानों को वितरित किया जा चुका है। इसी प्रकार बीज वितरण की प्रक्रिया भी तेजी से चल रही है। अब तक 1,358.900 मेट्रिक टन बीज का भंडारण किया गया है, जिसमें से 1,318.400 मेट्रिक टन बीज किसानों को वितरित किया जा चुका है।
कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने कृषि, मार्कफेड और सहकारिता विभाग के अधिकारियों को समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए हैं ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने उप संचालक कृषि को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि किसानों की मांग के अनुरूप खाद-बीज की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। कलेक्टर ममगाईं ने किसानों से अपील की है कि वे साख समितियों से सुचारू रूप से खाद प्राप्त करें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जिले में खाद और बीज की कोई कमी नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि खाद की कालाबाजारी या अनियमितता करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।