छत्तीसगढ़ / राजनांदगांव

6 मवेशियों को कुचलकर अज्ञात वाहन फरार, नेशनल हाईवे में हुआ हादसा

 राजनांदगांव ।  मानपुर के कोरकोट्टी में नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन ने सड़क पर बैठे मवेशियों को रौंद दिया। हादसे में 6 मवेशियों की मौत हो गई। जिसमें गाय और बैल शामिल हैं। हादसे की जानकारी लगते हुए ग्रामीण घटना स्थल पर एकत्रित हो गए। उन्होंने चक्काजाम का प्रयास किया। हालांकि पुलिस की समझाइश के बाद सभी शांत हो गए।


ग्रामीणों ने बताया कि अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने 6 गाय-बैलों को कुचल दिया। हादसा कोहका पंचायत के आश्रित ग्राम कोरकोट्टी में हुआ। । वाहन इतनी तेज रफ्तार में था कि टक्कर मारने के बाद तुरंत भाग गया। मृत मवेशी गांव के हीरे सिंह, परमेश्वर दुग्गा, टीरू राम और लाल दास के हैं। घटना के बाद गांव में गुस्सा है। मानपुर और कोहका थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image