छत्तीसगढ़ / सरगुजा

सड़क पर झूल रही थी 'मौत'...बिजली कंपनी की लापरवाही से गई स्कूटी सवार की जान

 अंबिकापुर: बिजली कंपनी की लापरवाही से अंबिकापुर शहर के एक व्यक्ति की मौत हो गई। सदर रोड में बिजली तार से उलझकर गिर जाने के कारण उन्हें गंभीर चोट आई थी। रायपुर में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना से जुड़ा सीसी कैमरे का फुटेज भी सामने आ गया है।

मामले में बिजली कंपनी के विरुद्ध पूर्व में ही अपराध पंजीकृत किया था। मौत के बाद पृथक से धाराएं जोड़ी जाएंगी। घटना दो जुलाई के भोर चार से पांच बजे की है। बौरीपारा निवासी सुरेश सोनी स्कूटी से खरसिया नाका की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सदर रोड कदम्मी चौक स्थित जयपुरी कुर्ती दुकान के सामने सड़क पर बिजली का टूटा हुआ तार लटक रहा था, जिसमें उलझने के कारण सुरेश सोनी सड़क पर गिर पड़े।

हादसे के बाद वे करीब एक घंटे तक अचेत अवस्था में सड़क पर पड़े रहे। बाद में मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों और पुलिस की सहायता से उन्हें तत्काल शासकीय अस्पताल अंबिकापुर लाया गया, जहां प्रारंभिक उपचार के बाद उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें रायपुर रिफर किया गया। सिर में गंभीर चोट के कारण उनकी मौत हो गई।

Leave Your Comment

Click to reload image