छत्तीसगढ़ / कोरिया

कोरिया बना प्रदेश का पहला जिला जिसने बिहान योजना अंतर्गत सीआईएफ का 100 प्रतिशत वितरण किया

 कोरिया । राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत बिहान योजना में कोरिया जिले ने एक और उपलब्धि हासिल की है। सामुदायिक निवेश कोष (सीआईएफ) के शत-प्रतिशत वितरण के साथ कोरिया प्रदेश का पहला जिला बन गया है जिसने निर्धारित लक्ष्य को तय समय-सीमा से पूर्व ही पूर्ण किया।

2.55 करोड़ रुपये की सहायता मात्र दो माह में वितरित

वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य सरकार द्वारा कोरिया जिले को 425 स्व-सहायता समूहों को 60,000 प्रति समूह की दर से कुल 2.55 करोड़ सीआईएफ वितरण का लक्ष्य दिया गया था। इस राशि को जिला और ब्लॉक स्तर की टीमों ने केवल दो माह में ही पूर्ण रूप से वितरित कर दिया। जिले के अधिकतर समूह कृषि कार्यों से जुड़े हैं और जून-जुलाई के दौरान बीज, खाद, मजदूरी जैसी आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु उन्हें धन की आवश्यकता होती है। इसे ध्यान में रखते हुए मई माह में ही राशि वितरण की प्रक्रिया प्रारंभ की गई, जिससे लगभग 2550 महिलाओं को उनकी आजीविका गतिविधियों के लिए समय पर वित्तीय सहायता मिल सकी। कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने कहा कि यह उपलब्धि बिहान टीम द्वारा समर्पण पूर्वक किए गए कार्यों का परिणाम है। वहीं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा निश्चित ही कलेक्टर कोरिया के मार्गदर्शन में कार्य किया जा रहा और बिहान टीम इस उपलब्धि की हकदार हैं।

Leave Your Comment

Click to reload image