छत्तीसगढ़ / कांकेर

शिक्षण संस्थानों के समीप मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाया गया सख्त अभियान

 कांकेर । जिला कलेक्टर  निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर के निर्देशानुसार और अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अरूण वर्मा के मार्गदर्शन में आज कांकेर शहर में कोटपा एक्ट के तहत विशेष अभियान चलाकर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।

यह कार्यवाही आज विशेष रूप से नरहरदेव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के आसपास स्थित पान ठेले और दुकानों में की गई, जहां शिक्षण संस्थानों के पास तंबाकू एवं मादक पदार्थों की बिक्री की सूचना प्राप्त हुई थी।

एसडीएम कांकेर ने जानकारी देते हुए बताया कि संयुक्त निरीक्षण टीम ने कई दुकानों की जांच की और कोटपा अधिनियम के उल्लंघन के मामलों में कुल 2700 रूपए का अर्थदंड वसूल किया गया।

वहीं दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई कि वे विद्यालय परिसरों के आसपास किसी भी प्रकार के गुटखा, तंबाकू अथवा अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री न करें।

निरीक्षण के पश्चात अधिकारियों ने दुकानदारों को समझाइश भी दी कि बच्चों एवं युवाओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा सर्वोपरि है, और ऐसे अवैध व्यापार से समाज में नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इस दौरान कुछ दुकानदारों ने स्वेच्छा से भविष्य में मादक उत्पादों की बिक्री बंद करने की बात कही।

टीम ने मांझापारा के राकेश पान भण्डार, नरहरदेव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के समीप आमचो पान भण्डार, पटेल पान भण्डार और पुराना बस स्टैण्ड के देवांगन पान भण्डार का निरीक्षण किया गया।

उक्त पान भण्डारों के द्वारा बताया गया कि नशीले पदार्थ का सप्लाई मांझापारा स्थित मिलन मार्केट से किया जाता है, मौके पर पहुंचने पर मिलन मार्केट में ताला लगना पाया गया। दुकान के मालिक को फोन के माध्यम से सूचित कर बुलाया गया, किन्तु उनके उपस्थित न होने पर दुकान मालिक के पिताजी के समक्ष मिलन मार्केट को सील किया गया है।

जारी रहेगा अभियान : अन्य स्कूल क्षेत्रों में भी होगी जांच- प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह कार्यवाही केवल शुरुआत है। आगामी समय में कांकेर जिले के अन्य विद्यालयों के आसपास भी इसी प्रकार की सतत् जांच की जाएगी।

यदि कोई दुकानदार या ठेले वाले शिक्षण संस्थानों के पास गुटखा, सिगरेट या अन्य नशीली वस्तुएं बेचते पाए गए, तो उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।

प्रशासन की अपील : जनभागीदारी से बनेगा सुरक्षित शैक्षणिक वातावरण- जिला प्रशासन ने आम नागरिकों, अभिभावकों और शिक्षकों से भी अपील की है कि वे बच्चों के हित में ऐसे मामलों की जानकारी प्रशासन को दें, ताकि विद्यालय परिसर सुरक्षित और नशा मुक्त बनाए जा सकें।

कलेक्टर ने कहा कि यह अभियान जनस्वास्थ्य और भावी पीढ़ी के भविष्य की रक्षा हेतु प्रारंभ किया गया है, और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस अवसर पर राजस्व अमला, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, पुलिस बल और नगर पालिका के कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave Your Comment

Click to reload image