उप अभियंता भर्ती परीक्षा जिले में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न
अम्बिकापुर । छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) द्वारा आयोजित उप अभियंता (सिविल/विद्युत/यांत्रिकी) भर्ती परीक्षा रविवार को जिले में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। परीक्षा अम्बिकापुर के पाँच परीक्षा केन्द्रों में प्रातः 10ः00 बजे से 12ः15 बजे तक आयोजित हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा में कुल 1985 परीक्षार्थियों ने पंजीयन कराया था, जिनमें से 1513 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। परीक्षा की प्रक्रिया में व्यापमं गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करने सभी आवश्यक तैयारियां की गई थीं। परीक्षा में पारदर्शिता और अनुशासन सुनिश्चित करने, परीक्षा की निगरानी के लिए गठित उड़नदस्ता दल द्वारा परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया।