बरसते पानी में किसानों का प्रदर्शन, लोहारा एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
कवर्धा । सात सूत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले मंगलवार को लोहारा एसडीएम कार्यालय के सामने किसानों ने बारिश में भीगते हुए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक चले इस आंदोलन में किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसे मौके पर पहुंचे एसडीएम और तहसीलदार ने लिया।
प्रदर्शन का नेतृत्व संयुक्त किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल दुबे समेत जिला, ब्लॉक और ग्राम स्तरीय किसान नेताओं ने किया। भारी बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में किसान जुटे और सरकार के खिलाफ आवाज़ बुलंद की।
किसानों की प्रमुख मांगें:
किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद व बीज उपलब्ध कराया जाए
सरदार वल्लभ भाई शक्कर के गन्ना किसानों को ब्याज समेत भुगतान
कृपा स्टील एंड पावर उद्योग का संचालन तत्काल बंद किया जाए
उद्योग से हो रहे प्रदूषण पर प्रशासन सख्त कदम उठाए
28 फरवरी की ट्रैक्टर रैली में किसानों की गिरफ्तारी व ट्रैक्टर जब्ती पर कार्रवाई
डीएपी खाद की सुचारु आपूर्ति सुनिश्चित की जाए
प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी लागू की जाए
उद्योग पर उठे सवाल
किसानों ने कृपा स्टील एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड पर अवैध संचालन का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे न केवल खेती, बल्कि स्कूल, अस्पताल और जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है। किसानों ने आरोप लगाया कि उच्च न्यायालय के आदेशों के बावजूद प्रशासन की लापरवाही से यह उद्योग आज भी चल रहा है।
चेतावनी: नहीं मानी मांगें तो राज्यव्यापी आंदोलन
धरना शांतिपूर्ण रहा, लेकिन किसान नेताओं ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि सरकार ने उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं की, तो यह आंदोलन राज्यव्यापी रूप लेगा।
प्रदर्शन स्थल पर प्रशासन ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया था। पूरे कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के सख्त प्रबंध किए गए।