छत्तीसगढ़ / राजनांदगांव

रूप नहीं गुण देखो कार्यक्रम में जिले के प्रभावशाली व्यक्ति हुए शामिल

 राजनांदगांव ।  यूनिसेफ, जिला प्रशासन एवं अलायंस फॉर बिहेवियर चेंज मेंबर सर्वहितम द्वारा संचालित रूप नहीं गुण देखो कार्यक्रम अंतर्गत जिला पंचायत सभाकक्ष में जिले के प्रभावशाली व्यक्तियों के साथ रूप नहीं गुण देखो कार्यक्रम विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रूप नहीं गुण कार्यक्रम के तहत किशोरों एवं युवाओं के आत्मविश्वास को बढ़ावा देने, अभिभावकों एवं बच्चों के बीच बढ़ रही दूरियों को कम करने, किशोरों एवं युवाओं से जुड़ी लैगिंग समस्याएं एवं बाहरी रंग के अनुसार तुलना करने की रूढिय़ों को दूर करने के लिए कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम में जिले के प्रभावशाली व्यक्तियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रभावशील प्रतिष्ठित नागरिकों ने अपने विचार भी व्यक्त किए।

कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रभावी मार्गदर्शक डॉ. ओमकार लाल श्रीवास्तव, वरिष्ठ प्रभावी मार्गदर्शक अजय ठाकुर, एलायंस फॉर बिहेवियर चेंज दुर्ग संभाग प्रमुख शरद श्रीवास्तव, साथ ही प्रभावशाली व्यक्तियों के रूप में ही सीडब्ल्यूसी चेयरपर्सन सरिता भोजवानी, अध्यक्ष एसएसएजेएस अनिमेष रॉय, सामाजिक कार्यकर्ता सुधा पवार, मोना गोसाई, अनीता फ्रांसिस, ऋतु शर्मा, महिला सुरक्षा संगठन अध्यक्ष अंजू रानी साहू, जिला संगठक रेडक्रास सोसायटी प्रदीप शर्मा, कलाकार यशवंत गुप्ता, रागिनी, सामाजिक कार्यकर्ता प्रभा ठाकुर, पूर्व लोकपाल अमलेंदु हाजरा, दूरदर्शन समाचार से परमानंद रजक, समाज सेविका पूर्व पार्षद जमुना देवी,  एक पहल एक कोशिश से सूरज गुप्ता, विनय साहू , पूर्व अध्यक्ष दिलीप खंडेलवाल सहित जिले के लगभग 50 प्रभावशाली व्यक्ति शामिल थे। अलायंस के जोनल हेड शरद श्रीवास्तव, यूनिसेफ जिला समन्वयक दिव्या राजपूत, जिला समन्वयक विनोद कुमार टेम्बुकर, विकासखंड समन्वयक चंद्रप्रकाश साहू, स्वयंसेवक तोरण, दिनेश्वर, तोमेश, जय, स्वयंसेविका योगिता, शारदा और श्वेता उपस्थित थे।

Leave Your Comment

Click to reload image