छत्तीसगढ़ / मुंगेली

मुक्तिधाम में मनाया गया हरेली त्यौहार

 मुक्तिधाम में मनाया गया हरेली त्यौहार


नारियल फेंक प्रतियोगिता का भी आयोजन

लोरमी - नगर के मुख्य मुक्तिधाम में हर वर्ष की तरह किस वर्ष की हरियाली त्योहार हर्सोल्लास के साथ मनाया गया। कृषि औजारों का पूजन कर नारियल फेंक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कैलाश यादव एवं द्वितीय स्थान दिलीप जायसवाल को मिला। 
    
  नगर के मुक्तिधाम में हर साल मुक्तिधाम सेवा समिति के द्वारा हरियाली त्यौहार मनाया जाता है। इस साल भी समिति के द्वारा त्यौहार मनाया गया। सर्वप्रथम पौधारोपण में उपयोग होने वाले कृषि औजारों का पूजन किया गया। पूजन के बाद नारियल फेंक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में समिति के सदस्य कैलाश यादव को प्रथम स्थान मिला वहीं द्वितीय स्थान दिलीप जायसवाल को प्राप्त हुआ। ओके ब्रिक्स के संचालक यतीन्द्र खत्री के द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को पांच हजार एक रूपए का पुरस्कार दिया गया। वहीं द्वितीय पुरस्कार तीन हजार एक रुपए समिति के संयोजक शरद कुमार डड़सेना के द्वारा दिया गया। इस दौरान कृष्ण कुमार जायसवाल, अंकित मौर्य, परमेश वैष्णव, पप्पू चंदेल, अमित साकत, राम बघेल सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Leave Your Comment

Click to reload image