पी सी सी एफ अरुण पांडेय का मदकू द्वीप दौरा
मुंगेली |
2025-07-25 11:13:59
पी सी सी एफ अरुण पांडेय का मदकू द्वीप दौरा
मुंगेली- पीसीसीएफ अरुण पांडेय के द्वारा वनमण्डल मुंगेली जिले अंतर्गत पर्यटन क्षेत्र मदकुद्वीप का एकदिवसीय निरीक्षण किया गया, जहां शिवनाथ नदी किनारे स्थित खूबसूरत द्वीप में बहुतायत संख्या में कई दुर्लभ प्रजाति के पक्षी पाए जाते है जिनके संरक्षण एवं संवर्धन के लिए बर्ड आईलैंड के रूप में विकसित करने एवं बायोडायवर्सिटी पार्क निर्माण करने की शासन की मंशा को मुहूर्त रूप देने के संबंध में शीघ्र कार्य योजना बनाने के लिए वनमण्डलाधिकारी मुंगेली अभिनव कुमार को मार्गदर्शन प्रदाय किया गया। साथ ही मदकुद्वीप लगभग 24 हे क्षेत्र में फैला हरियाली से भरपूर प्राचीन मंदिर और एतिहासिक व पुरातात्विक महत्व के लिए भी प्रसिद्ध है । मदकूद्वीप राजधानी रायपुर एवं न्यायधानी जिला बिलासपुर के बीच पर्यटन का एक महत्वपूर्ण केंद्र बनाए जाने की अपार संभावनाएं है । इस अवसर पर वनमण्डलाधिकारी अभिनव कुमार, एस डी ओ दशांश सूर्यवंशी समेत समस्त वन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।