सड़कों पर मवेशियों का आतंक.... नगर निगम का बड़ा एक्शन, मालिकों पर होगी कड़ी कार्रवाई
अंबिकापुर: शहर में सड़कों पर खुलेआम घूम रहे मवेशियों(Cattle on Roads) से हो रही दुर्घटनाओं, जाम की समस्या और गंदगी को देखते हुए नगर निगम(Ambikapur Municipal Action) ने सख्त कदम उठाए हैं। शासन के निर्देश पर आयुक्त के आदेशानुसार निगम टीम ने गुरुवार को अभियान चलाकर करीब 50 मवेशियों को पकड़कर घुटरापारा स्थित कांजी हाउस भेजा। इससे पहले 60 मवेशी पकड़े जा चुके हैं।