शासकिय प्राथमिक शाला डगनिया में बच्चों को गणवेश, पुस्तक प्रदान किया गया
मुंगेली |
2025-07-30 16:30:33
शासकिय प्राथमिक शाला डगनिया में बच्चों को गणवेश, पुस्तक प्रदान किया गया
लोरमी - शासकीय पूर्व माध्यमिक संघ शासकिय प्राथमिक शाला डगनिया में बच्चों को शासन द्वारा प्रदत्त नवीन गणवेश वितरण किया साथ पुस्तक पाकर बच्चे बहुत प्रसन्न हुए।मुख्य अतिथि के रूप मे जनपद सदस्य प्रतिनिधि सुरेन्द्र मरावी के द्वारा कहा गया कि छात्र ही हमारे देश के भविष्य है आज वनाचल इलाको में बैगा आदिवासी बच्चों के शिक्षा के लिए सरकार हर सम्भव प्रयास कर रही बच्चे नवीन गणवेश, पुस्तक बैग पाकर काफी खुश है। शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्रवण कुमार बैगा के द्वारा शिक्षकगण-श्रीमति नेम बंजारे, भरतकुमार बैगा, निरजन गिंज, विद्यानंद भास्कर, दिग्विजय कुर्रे, अजयकुलमित्र, श्रीमति उत्तराभादव पानकगण रणवीर धुर्वे, जयपाल प्ररावी, चन्द्रेश धुर्वे धनसिह बैगा, बुधराम गोड़ और अन्य ग्रामीण उपस्थित में