छत्तीसगढ़ / मुंगेली

पुल-पुलिया व चेकडेम निर्माण के लिए 2 करोड़ रुपए स्वीकृत

 पुल-पुलिया व चेकडेम निर्माण के लिए 2 करोड़ रुपए स्वीकृत


लोरमी -  उपमुख्यमंत्री अरुण साव की अनुशंसा पर राज्य आपदा न्यूनीकरण मद के अंतर्गत जल एवं मृदा संरक्षण हेतु लोरमी विधानसभा में विभिन्न गांव में पुल पुलिया, रिटेनिंग वॉल, चेकडेम आदि निर्माण के लिए 2 करोड रुपए की स्वीकृति शासन ने दी है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम महरपुर में नदी में चेकडेम निर्माण और ग्राम चंदली में रहन नदी में घूमरघाट के पास रिटेनिंग वॉल सह पिचिंग कार्य के लिए 20-20 लाख की स्वीकृति दी गई है। इसी तरह ग्राम गोड़खाम्ही रहननाला में गोड़खाम्ही से घोरबंधा बगीचा के पास पुलिया निर्माण, ग्राम सूखाताल में पुलिया निर्माण कार्य महेंद्र ओगरे और आनंद बंजारे के घर के पास लागत 19-19 लाख, ग्राम परसवारा में बैगा पारा वार्ड नंबर 12 में पुलिया निर्माण, ग्राम बोड़तरा कला में मोहपाड़ नाला में रिटेनिंग वॉल निर्माण 15-15 लाख, ग्राम सिंघनपुरी में पुलिया निर्माण कार्य,  सिंघनपुरी से नवागांव ठेल्का रोड में नाले पर, ग्राम अमलीड़ीह में पुलिया निर्माण कार्य सुखनंदन के खेत के पास 12-12 लाख, ग्राम लपटी में कर्रा नाले में पुलिया निर्माण, ग्राम साल्हेघोरी में महामाया पारा में स्टाफ डेम निर्माण, ग्राम छिरहूट्टी में रहननाला में दिनेश के घर से रपटा तक पिचिंग कार्य, ग्राम डोंगरिया में नदी में गायघाट के पास पीचिंग एवं पचरी निर्माण कार्य प्रत्येक की लागत 10 लाख, ग्राम धोबघट्टी में कोतरी नाला में महामाया के पास पिचिंग कार्य लागत 9 लाख, ग्राम कारीडोंगरी में मनोज सिद्ध राम पटेल के घर के पास पुलिया निर्माण, ग्राम जोतपुर में तामस्कर टंडन के खेत के पास नाला में पुलिया निर्माण कार्य लागत 7-7 लाख, ग्राम हरदी में परमेश्वर यादव के घर के पास पुलिया निर्माण लागत 5 लाख की स्वीकृति शासन ने दी है। उक्त स्वीकृति से क्षेत्रवासियों में हर्ष व्याप्त है।

Leave Your Comment

Click to reload image