छत्तीसगढ़ / गरियाबंद

खाद की कमी को लेकर भड़के बिन्द्रानवागढ़ MLA जनक ध्रुव ने कहा किसानों के साथ सड़क की लड़ाई लड़ेंगे

 राधेश्याम सोनवानी

खेतों में पहुंचकर कृषि कार्यों का जायजा लिया किसानों से किया चर्चा


गरियाबंद - गरियाबंद जिले के मैनपुर क्षेत्र के किसान खाद की कमी के चलते गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं इन दोनों रोपा बियासी का कार्य चल रहा है और किसानों को खाद की बहुत सख्त जरूरत है लेकिन सहकारी समिति में खाद नहीं पहुंच रहा है मजबूरन किसान ऊंचे दामों पर निजी दुकानों से खाद खरीदने मजबूर हो रहे हैं आज सहकारी समिति में खाद आने की जानकारी लगते ही सैकड़ो किसानों की भीड़ लग गई लेकिन किसानों को खाद नहीं मिलने से किसान भड़क उठे इसकी जानकारी बिन्द्रानवागढ़ MLA जनक ध्रुव को किसानों ने फोन के माध्यम से दिया जनक ध्रुव तत्काल सहकारी सोसाइटी पहुंचे संबंधित विभाग के अधिकारियों से फोन में चर्चा कर दो दिनों के भीतर खाद उपलब्ध कराने कहा है साथ ही MLA जनक ध्रुव ने खाद की समस्या को लेकर किसानों के साथ सड़क में उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है,

MLA जनक ध्रुव खाद की समस्या को लेकर राज्य सरकार पर जमकर भड़के आज शुक्रवार को मैनपुर क्षेत्र के वनांचल के ग्रामों में पहुंचकर खेती किसानी कार्यों का जायजा लिया खेतों तक पहुंच कर फसलों की स्थिति को देखा रोपाई और बायसी कार्य तेज गति से क्षेत्र में चल रहा है लेकिन ऐसे समय में किसानों को खाद नहीं मिल पा रहा है सहकारी समिति में कोई भी खाद उपलब्ध नहीं है आज एक ट्रक खाद सहकारी सोसाइटी मैनपुर पहुंचा  जानकारी लगते ही सैकड़ो की संख्या में किसान सहकारी समिति पहुंचे लेकिन सभी किसानों को खाद नहीं मिलने से किसानों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है किसानों ने बताया खाद नहीं मिलने के कारण खेती किसानी कार्य प्रभावित हो रहा है,
MLA जनक ध्रुव ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया की सरकार किसानों को खाद उपलब्ध नहीं कर पा रही है निजी दुकानों में पर्याप्त खाद मिल रहा है निजी दुकानों से अधिक कीमत पर किसान खाद लेने मजबूर हो रहे हैं इस समस्या को लेकर सड़क की लड़ाई लड़ेंगे,

Leave Your Comment

Click to reload image