छत्तीसगढ़ / सरगुजा

कलेक्टर ने की पीएम आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा

 अम्बिकापुर। कलेक्टर विलास भोसकर ने शुक्रवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा बैठक ली। कलेक्टर ने सभी विकासखण्ड के पीएम आवास की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की। 


इस दौरान बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले के 31815 स्वीकृत आवासों में से 9276 आवास बनकर तैयार हैं। कलेक्टर ने कहा कि अधूरे आवासों को जल्द पूर्ण कराने का प्रयास करें। हितग्राही को उनके मकान निर्माण के लिए प्रेरित करें और निर्माण कार्य में आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं। वहीं पीएम जनमन योजनांतर्गत स्वीकृत 2565 स्वीकृत  आवास में से अब तक 692 आवास पूर्ण हुए हैं।  उन्होंने जनपद पंचायत सीईओ को निर्देशित करते हुए कहा कि पीएम जनमन अंतर्गत स्वीकृत आवासों के निर्माण कार्य में प्राथमिकता के साथ तेजी लाएं, कार्य में गम्भीरता ना बरतने वाले ग्राम पंचायत सचिवों पर आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि आवास निर्माण की प्रगति हेतु माह के साथ ही सप्ताहवार टारगेट भी निर्धारित करें। उन्होंने कहा कि इसी तरह पीएम आवास योजना की प्रत्येक माह जिला स्तर पर समीक्षा की जाएगी।

 
 

बैठक में जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार अग्रवाल, सभी जनपद पंचायत सीईओ, एपीओ आवास, विकासखण्ड समन्वयक तथा सम्बंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। 

 

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image