फोर लेन निर्माण पर विरोध तेज, सरसिंवा-भटगांव में बायपास की उठी मांग
नागरिकों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, अनदेखी पर होगा नगर बंद और आंदोलन
बिलाईगढ़ । कुम्हारी से सारंगढ़ तक प्रस्तावित राष्ट्रीय राजमार्ग 130-B के तहत फोर लेन सड़क निर्माण को लेकर सरसिंवा और भटगांव नगर में स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों ने विरोध जताया है। उनका कहना है कि प्रस्तावित सड़क नगर के बीचोंबीच निकलने से हजारों लोगों का जीवन और कारोबार प्रभावित होगा।
सरसिंवा में ज्ञापन, भटगांव में हस्ताक्षर अभियान
सरसिंवा नगर पंचायत के नागरिकों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर बायपास मार्ग की मांग की। ज्ञापन में बताया गया कि नगर के मुख्य मार्ग पर करीब 150 मकान और 150 से अधिक दुकानें हैं। यदि फोर लेन निर्माण इसी मार्ग से होता है तो लोगों को उजड़ना पड़ेगा और स्थानीय व्यापार पूरी तरह चौपट हो जाएगा।
इसी मांग को लेकर भटगांव में भी नागरिकों ने हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है। लोगों ने स्पष्ट कहा कि फोर लेन सड़क नगर के बाहर से निकाली जाए, ताकि जन-जीवन और कारोबार प्रभावित न हो।
आंदोलन की चेतावनी
सरसिंवा और भटगांव के नागरिकों ने शासन-प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो नगर बंद और लोकतांत्रिक प्रदर्शन जैसे कदम उठाए जाएंगे।
प्रशासन के लिए अग्निपरीक्षा
स्थानीय प्रशासन अब दोराहे पर खड़ा है—या तो जनभावनाओं का सम्मान करते हुए बायपास का विकल्प तैयार करे, या फिर बढ़ते जनआक्रोश का सामना करने को तैयार रहे।
अब देखना यह होगा कि सरकार और प्रशासन इस संवेदनशील मुद्दे पर कैसे प्रतिक्रिया देती है, या लोगों को एक बड़े जन आंदोलन की ओर कदम बढ़ाना पड़ेगा।