छत्तीसगढ़ / मुंगेली

वृक्षों पर रक्षासूत्र बांधकर मनाया गया मित्रता दिवस

 वृक्षों पर रक्षासूत्र बांधकर मनाया गया मित्रता दिवस

(मुक्तिधाम सेवा समिति का अनूठा आयोजन) 
 
लोरमी/ हर एक पेड़ फ्रेंड होता है, इस संदेश को लोगों तक पहुंचाने के लिए हर साल मुक्तिधाम सेवा समिति के द्वारा अपने रोपित वृक्षों में रक्षा सूत्र बांधकर , उसकी रक्षा करने का प्रण लिया जाता है। मुक्तिधाम लोरमी में यह आयोजन पिछले 9 साल से समिति के द्वारा किया जा रहा है। 
   
गौरतलब है कि पहले इस मुक्तिधाम में एक या दो वृक्ष ही मौजूद थे। अंतिम संस्कार के लिए पहुंचने वाले परिजनों को छाया नहीं मिलती थी। ऐसे में इसकी साफ सफाई एवं यहां हरियाली लाने का प्राण मुक्तिधाम सेवा समिति ने लिया। पिछले 9 साल से हर रविवार को यहां समिति के सदस्यों के द्वारा साफ सफाई कर पौधारोपण किया जाता है। यहां रोपति पौधे अब वृक्ष बन गए हैं। मुक्तिधाम में 200 से अधिक पौधे रोपित किया जा चुके हैं। समिति के द्वारा हर साल फ्रेंडशिप डे पर अपने द्वारा रोपित पौधों पर रक्षासूत्र बांधकर उसकी सुरक्षा एवं पर्यावरण की रक्षा का प्रण लिया जाता है। यहां रोपित सभी पौधों में रक्षा सूत्र बांधकर समिति के सदस्यों के द्वारा फ्रेंडशिप डे मनाया गया। समिति के संयोजक शरद कुमार डड़सेना बताते हैं कि जिस तरह हमारे जीवन में अपने कई मित्र होते हैं,  वैसे ही हर वृक्ष हमारा मित्र है, जिनके बदौलत हम सांस ले रहे हैं। ऐसे में इनकी सुरक्षा करना भी हमारी जिम्मेदारी है। इसलिए मित्रता दिवस पर हम सब मिलकर इसकी सुरक्षा हेतु प्रण लेते हैं। इस दौरान पवन अग्रवाल, कृष्ण कुमार जायसवाल, यतींद्र खत्री, अमित गुप्ता, भूपेंद्र ठाकुर, अंकित मौर्य, परमेश वैष्णव, अमित साकत, दिनेश जायसवाल, दिव्यांश डड़सेना, नंदलाल खत्री, महेश यादव सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Leave Your Comment

Click to reload image