प्रत्येक मतदान केंद्र तक भाजपा की योजना पहुंचे यह प्रयास भाजपा के पत्ते कार्यकर्ता को करना है
प्रत्येक मतदान केंद्र तक भाजपा की योजना पहुंचे यह प्रयास भाजपा के पत्ते कार्यकर्ता को करना है-उक्त उद्बोधन जिला भाजपा महामंत्री गुरमित सलूजा ने दी , श्री सलूजा ने कहा कि भाजपा द्वारा मोदी की गारंटी के रूप में जिन भी योजनाओं की घोषणा की गई थी केंद्र और राज्य सरकार द्वारा उसका सत प्रतिशत पालन किया जा रहा है, भाजपा नेता एवं अधिवक्ता रवि शर्मा ने कहा कि संगठन विस्तार कर प्रत्येक मतदान केंद्र में पार्टी संगठन की योजनाओं का सफल क्रियान्वयन हो हम कार्यकर्ताओं एवं जनता से जुड़कर पार्टी की भावनाओं के अनुरूप अपना कार्य करें, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामेश्वर बंजारे ने कहा कि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव द्वारा लोरमी विधानसभा में विकास के नित्य ने कीर्तिमान दिए हैं,
योजना बद्ध रूप से विकास हो रहा है, मंडल अध्यक्ष लेखराज सिंह ने स्वागत उद्बोधन दिया बैठक का संचालन महामंत्री जीवन साहू ने किया, इस आशा का प्रमुख रूप से ठा विक्रम सिंह जवाहर दिवाकर, मदन चंद्राकर मुरारी सोनकर ,रेखा साहू , शकुंतला खांणडे ,सुहुम,मनोज केसरवानी डीहा राम साहू, गोपाल लहरे तामेश्वर साहू, राधेश्याम धर्मेंद्र बघेल केशव यादव विजय लक्ष्मी नारायण तुलसी काट ले मनोज कुर्रे रमेश पटेल अशोक मोहारे सचिन कश्यप कोमल साहू शम्मी कपूर गुलाब राय संजय यादव रोहित लक्ष्मी लेखचंद चौधरी श्रीपाल ठाकुर विमल पटेल ईश्वरी वर्मा पुनाराम सहित भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे