छत्तीसगढ़ / सरगुजा

शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन को दें प्राथमिकता : कलेक्टर

 विभागाध्यक्षों को दिए योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश

 

अम्बिकापुर। कलेक्टर विलास भोसकर की अध्यक्षता में सप्ताहिक समय-सीमा की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई, बैठक में कलेक्टर ने अटल मॉनिटरिंग पोर्टल में दिए गए विभागीय योजनाओं की विभागवार समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

कलेक्टर ने समय-सीमा  की बैठक विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विभाग के कार्यों का लाभ नागरिकों मिले कार्य योजना बनाकर व्यवस्थित तरीके से शासन की योजनाओं का प्राथमिकता से क्रियान्वयन करें। उन्होंने जनमन योजना के तहत जिले में चल रहे बहुउद्देशीय केंद्र भवन निर्माण, वन धन विकास केंद्र, पीएम आवास, आंगनबाड़ी केंद्र, मोबाइल मेडिकल यूनिट, छात्रावास, मोबाइल कनेक्टिविटी, नल जल योजना, विद्युतीकरण व्यवस्था सहित अन्य विकास कार्यों की जानकारी ली एवं समय अवधि में गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

डीएमएफ मद अंतर्गत चल रहे सीसी रोड एवं भवन निर्माण कार्यों के सभी एंगल से फोटोग्राफ्स संकलित कर अपलोड करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही कलेक्टर ने लंबित समय-सीमा प्रकरणों एवं जनदर्शन से प्राप्त आवेदनों के शीघ्र निराकरण की बात कही और स्पष्ट किया कि आवेदकों को उनके आवेदन के निराकरण की जानकारी देना भी अनिवार्य है।

साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने सभी विभागों के विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि अब से प्रत्येक विभाग नियत समय पर विभागीय समय-सीमा बैठक आयोजित करेगा। इन बैठकों में संचालित योजनाओं की प्रगति एवं क्रियान्वयन की समीक्षा कर साप्ताहिक रिपोर्ट तैयार की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में विभागाध्यक्षों से योजनाओं की रैंडम जानकारी ली जाएगी, इसलिए सभी अधिकारी योजनाओं की अद्यतन स्थिति से अवगत रहें एवं नियमित निगरानी सुनिश्चित करें।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार अग्रवाल,अपर कलेक्टर सुनील नायक, रामसिंह ठाकुर, नगर निगम कमिश्नर डी एन कश्यप, सर्व एसडीएम सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे

Leave Your Comment

Click to reload image