छत्तीसगढ़ / कबीरधाम

चिल्फी घाटी के हनुमान मंदिर में एक नवजात बच्ची को छोड़कर भागा अज्ञात शख्स

 कवर्धा  बीती रात लगभग 9 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चिल्फी घाटी के हनुमान मंदिर में एक नवजात बच्ची को छोड़कर भाग गया।                           

 मिली जानकारी के अनुसार रात्रि के लगभग 9 बजे सूनेपन का फायदा उठाते हुए किसी अज्ञात शख्स ने चिल्फी घाटी के हनुमान मंदिर में एक नवजात बच्ची को छोड़कर भाग गया। जिसकी सूचना मिलने पर चिल्फी पुलिस तत्काल सक्रिय भूमिका निभाते हुए मंदिर के पास पहुंची,, और आसपास के सीसी टीवी कैमरे को खंगाला और नवजात बच्ची को

सालहेवारा के दो युवकों की सहायता से सुरक्षित रेस्क्यू किया। बच्ची को प्राथमिक उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिल्फी ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों द्वारा जांच के उपरांत बेहतर देखरेख के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

घटना की सूचना चाइल्ड केयर इकाई को भी दे दी गई है। वर्तमान में नवजात बच्ची स्वस्थ है और आवश्यक देखभाल की व्यवस्था के लिए जिला अस्पताल में है। समाचार लिखे जाने तक नवजात बच्ची को छोड़ कर भागने वाले का पता नही चल पाया है

Leave Your Comment

Click to reload image