छत्तीसगढ़ / कोंडागांव

‘हर घर तिरंगा‘ के साथ स्वच्छता और पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प

 कोण्डागांव । ‘हर घर तिरंगा‘ राष्ट्रीय अभियान के अंतर्गत विकासखंड केशकाल के ग्राम गारावांडी में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग कोण्डागांव द्वारा विशेष जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता को राष्ट्र निर्माण का मूल आधार माना है, और उसी दृष्टिकोण को आगे बढ़ाते हुए यह आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्रामवासियों ने जोश और उत्साह के साथ भाग लिया।

  कार्यक्रम के दौरान कई अहम विषयों पर चर्चा हुई, जैसे सिंगल यूज़ प्लास्टिक के प्रयोग में कमी लाना, स्वच्छता का महत्व समझना, और सुरक्षित व स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करना। इस मौके पर ग्रामवासियों ने यह वचन लिया कि वे गांव को हमेशा स्वच्छ रखेंगे, प्लास्टिक का उपयोग घटाएंगे, जल का संरक्षण करेंगे और दूसरों को भी इन कार्यों के लिए प्रेरित करेंगे।

इस दौरान ग्रामीणों ने मिलकर पंचायत भवन, विद्यालय परिसर और ओवरहेड टैंक के आसपास के क्षेत्रों की सफाई की, साथ ही इन स्थानों पर वृक्षारोपण किया, जिससे स्वच्छता के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी पूरे गांव में प्रसारित हो।

इस कार्यक्रम में ग्राम के उपसरपंच  पप्पू मंडावी ने कहा कि स्वच्छ और जल-संपन्न गांव ही मजबूत, समृद्ध और स्वस्थ समाज की नींव रखते हैं। यह हम सबका दायित्व है कि हम अपने गांव को स्वच्छ बनाए रखें, जल व पर्यावरण की सुरक्षा करें, ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियां एक बेहतर और सुरक्षित भविष्य पा सकें।

इस अवसर पर जल जीवन मिशन, कोण्डागांव की टीम से सुहानी बक्शी, हेमलता यादव, मितलेश साहू और श्यामलाल कोर्राम, प्रधानाध्यापक  रामप्रसाद नेताम एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image