छत्तीसगढ़ / कबीरधाम

गुरुकुल पब्लिक स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम

 कवर्धा। गुरुकुल पब्लिक स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी के पूर्व दिवस पर भक्ति, उत्साह और पर्यावरण प्रेम का अद्भुत संगम देखने को मिला। विद्यालय प्रांगण में मटकी फोड़ प्रतियोगिता, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें संस्था के अध्यक्ष, पदाधिकारी, प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं शामिल हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्रीकृष्ण और माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व पूजन से हुई। इसके बाद विद्यार्थियों ने कृष्ण जन्माष्टमी के महत्व पर भाषण, भजन, मधुर गीत और नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मटकी फोड़ प्रतियोगिता में सीनियर छात्रों ने अपनी फुर्ती और टीमवर्क से कार्यक्रम में रोमांच भर दिया। पूरा विद्यालय "जय कन्हैया लाल की" जयघोष और भक्ति गीतों से गूंज उठा।

 



इसी अवसर पर “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत हरीतिमा ग्रुप कवर्धा के सहयोग से विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। विद्यार्थियों और शिक्षकों ने मिलकर अनेक पौधे लगाए और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

 



संस्था के अध्यक्ष और पदाधिकारियों ने इस पावन अवसर पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल संस्कृति और परंपराओं को जीवंत रखते हैं, बल्कि प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी भी सिखाते हैं।

Leave Your Comment

Click to reload image