तीन वर्षों से लगातार अपने कर्तब्यों से विमुख होने वाली शिक्षका को आखिरकार अपने पद से हाथ धोना ही पड़ा।
कवर्धा। तीन वर्षों से लगातार अपने कर्तब्यों से विमुख होने वाली शिक्षका को आखिरकार अपने पद से हाथ धोना ही पड़ा।
स्थानातरण में आये नए जिला शिक्षा अधिकारी श्री वर्मा लगातार जिले की स्कूलों का निरीक्षण कर रहे है पंडरिया विकाशखण्ड के अंतर्गत आने वाले वनांचल के स्कूलों में शिक्षको की अनुपस्थिति की पुर्व की शिकायतों से वे भली भाँती परिचत हो चुके थे,,वे इसी तारतम्य में शिक्षा की गुणवक्ता में सुधार एवम स्कूलों में शिचको की सत प्रतिशत उपस्थिति हो यह लक्ष्य निधरित रख कर कार्य कर रहे हैं ,इसी तारतम्य में वे कड़ा रुख अपनाते हुए पंडरिया ब्लॉक के सोनपुर प्राथमिक शाला में पदस्थ सहायक शिक्षिका ममता कुमारी साहू के लगातार स्कूल से जून 2019 से अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के कारण सेवा से बर्खास्त कर दिया गया।