छत्तीसगढ़ / कबीरधाम

तीन वर्षों से लगातार अपने कर्तब्यों से विमुख होने वाली शिक्षका को आखिरकार अपने पद से हाथ धोना ही पड़ा।

 कवर्धा।  तीन वर्षों से लगातार अपने कर्तब्यों से विमुख होने वाली शिक्षका को आखिरकार अपने पद से हाथ धोना ही पड़ा।         

स्थानातरण में आये नए जिला शिक्षा अधिकारी श्री वर्मा लगातार जिले की स्कूलों का निरीक्षण कर रहे है पंडरिया विकाशखण्ड के अंतर्गत आने वाले वनांचल के स्कूलों में शिक्षको की अनुपस्थिति की पुर्व की  शिकायतों से वे भली भाँती परिचत हो चुके थे,,वे इसी तारतम्य में शिक्षा की गुणवक्ता में सुधार एवम स्कूलों में शिचको की सत प्रतिशत उपस्थिति हो यह लक्ष्य निधरित रख कर कार्य कर रहे हैं ,इसी तारतम्य में वे कड़ा रुख अपनाते हुए पंडरिया ब्लॉक के सोनपुर प्राथमिक शाला में पदस्थ सहायक शिक्षिका ममता कुमारी साहू के लगातार स्कूल से  जून 2019 से अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के कारण सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। 

 विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने कई बार स्पष्टीकरण मांगा और 28 अप्रैल 2025 को औपचारिक नोटिस जारी किया। जवाब में ममता साहू ने 26 मई 2025 को अस्वस्थता का हवाला देते हुए मेडिकल सर्टिफिकेट प्रस्तुत किया, जो 7 मई 2025 का था।
जांच में पाया गया कि जून 2019 से 6 मई 2025 तक की अनुपस्थिति का कोई वैध प्रमाण नहीं था। इसलिए, उनका स्पष्टीकरण अमान्य कर दिया गया। शासकीय नियमों के तहत तीन वर्ष से अधिक की अनधिकृत अनुपस्थिति पर बर्खास्तगी का प्रावधान है।       
 
यहाँ यह बताना लाजमी होगा कि जिले के अंतर्गत आने वाले बोड़ला विकास खण्ड में इसी प्रकार के तीन चार मामले प्रकाश में आये है,,इस ओर जिला शिक्षा अधिकारी का क्या रुख होगा ये तो आने वाला समय ही बतायेगा। क्योंकि विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी बोड़ला भानु प्रताप चंद्राकर एवम जिला शिक्षा अधिकारी श्री वर्मा दोनों ही इस जिले के लिए नये है।वहीँ स्थानीय लोगों ने जिला शिक्षा अधिकारी की इस कार्यवाही की प्रशंसा की है।

Leave Your Comment

Click to reload image