बीएसपी एम्पलाइज कोऑपरेटिव एंड वेलफेयर सोसाइटी लिमिटेड ने जुलाई माह के रिटायर कर्मियों को दी विदाई
भिलाई । बीएसपी एम्पलाइज कोऑपरेटिव एंड वेलफेयर सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-4 ने समारोह का आयोजन कर माह जुलाई 2025 में भिलाई स्टील प्लांट की सेवा से निवृत्त हुए अपने सदस्य कर्मियों को ससम्मान विदाई दी। इस दौरान रिटायर कर्मियों ने सम्मान के लिए आभार जताया और आगे भी सोसाइटी से जुड़े रहने की इच्छा जताई। इन कर्मियों ने अपने सेवाकाल से जुड़ी यादें साझा करते हुए कहा कि- हमें जब जरूरत पड़ी, सेक्टर-4 सोसाइटी ने हमेशा अपना हाथ आगे बढ़ाया।
स्वागत उपरांत सोसाइटी के अध्यक्ष पूरन देवांगन ने रिटायर कर्मियों को सम्मान पत्र, मिठाई, श्रीफल व अंतिम भुगतान का चेक प्रदान कर उन्हें भविष्य की शुभकामनाएं दी। अध्यक्ष देवांगन ने कहा कि रिटायर हुए वरिष्ठ साथियों की भावना का पूरा सम्मान है और भविष्य में भी हम अपने इन साथियों का मार्गदर्शन लेते रहेंगे।
इस दौरान रिटायर कर्मियों ने अपनी भावनाएं व्यक्त की। एमएसजी से रिटायर गोविंद सिंह जाटव ने कहा कि इस सोसाइटी में हम बचत के तौर पर जितना निवेश करते हैं, उससे ज्यादा तो हमें कई स्वरूप में वापस मिल जाता है। रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल से रिटायर राकेश शर्मा ने बताया कि सेक्टर-4 सोसाइटी ने सबसे पहले लाभांश देना शुरू किया, जिसका अनुसरण दूसरी सोसाइटी ने किया। रूप सिंह ने बताया कि उन्होंने विभिन्न वजहों से दूसरी सोसाइटी की सदस्यता खत्म कर यहां की सदस्यता बरकरार रखी।
ट्रांसपोर्ट एंड डीजल ऑर्गेनाइजेशन के बलराज सिंह और रविंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि हर पारिवारिक जरूरत में सोसाइटी से लिया ऋण ही काम आया। प्लेट मिल के रमेश कुमार ने कहा- सोसाइटी सिर्फ लोन देने का ही कार्य नहीं करती, बल्कि एक पारिवारिक माहौल भी बनाती है। कैपिटल हैवी मेंटेनेंस से रिटायर श्रीकांत मोहनराव मन्नूर और मर्चेंट मिल से रिटायर कृतवर्मा यादव ने सोसाइटी की कार्यशैली को सराहा।
विदाई समारोह को रिटायर सदस्यों में मर्चेंट मिल से वीरेंद्र कुमार साहू, डी शंकर राव, संतराम कुर्रे, इंस्ट्रूमेंटेशन से मनोज कुमार पांडा, ट्रांसपोर्ट एंड डीजल ऑर्गेनाइजेशन से बलराज सिंह, मशीन असेंबलिंग एंड रि-इंजीनियरिंग शाप (मार्स) से सुनील कुमार, वीरेंद्र कुमार पटेल, ब्लास्ट फर्नेस से लिखन सिंह भंडारी, शशिकांत उपाध्याय, रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल से भुवन राम साहू, स्टील स्ट्रक्चरल शॉप से अनिल कुमार फुले, सीडीसीपी से दीपांकर मजूमदार और ऑक्सीजन प्लांट 2 से के एस संजीव ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष असमां परवीन,संचालक मंडल सदस्यगण विपिन बन्छोर, जानकी राव, सतानंद चंद्राकर, वेद प्रकाश सूर्यवंशी,पुरुषोत्तम सिंह कंवर और नितिशा साहू तथा सोसायटी के कर्मियों में मैनेजर सुदीप बनर्जी, पिजुष कर, नारायण साहू, सुरेश कुमार सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे। मंच संचालन शशि भूषण सिंह ने और आभार प्रदर्शन उपाध्यक्ष अशोक कुमार राठौर ने किया।