कौशल प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित
कोण्डागांव, 28 अगस्त 2025
मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत नेशनल स्किल्स क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क कोर्सेस के तहत् बेरोजगार युवक-युवतियों से कौशल प्रशिक्षण में प्रवेश लेने हेतु अंत्यावसायी व्यवसायिक प्रशिक्षण केन्द्र चिखलपुटी कोण्डागांव में 02 सितम्बर 2025 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। इसके तहत लाईट मोटर व्हीकल लेवल 3 (फोर व्हीलर ड्राईवर प्रशिक्षण) एवं फील्ड टेक्नीशियन (घरेलु उपकरण रिपेरिंग) का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण में प्रवेश लेने हेतु आवेदन पत्र अंत्यावसायी प्रशिक्षण केन्द्र चिखलपुटी कोण्डागांव से निःशुल्क प्राप्त कर शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र आदि की स्वप्रमाणित छायाप्रति के साथ जमा कर सकते हैं।