मेहमान प्रशिक्षक हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित
कोण्डागांव, 28 अगस्त 2025
मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत नेशनल स्किल्स क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क कोर्स में मापदंड अनुरूप र्प्रशिक्षकीय कार्य के संपादन के लिए निहित शर्तों के अधीन मेहमान प्रशिक्षक हेतु अंत्यावसायी व्यवसायिक प्रशिक्षण केन्द्र चिखलपुटी कोण्डागांव में 02 सितम्बर 2025 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। इसके तहत फील्ड टेक्नीशियन (घरेलु उपकरण रिपेरिंग) के प्रशिक्षक के एक पद के लिए इलेक्ट्रिकल विषय में मान्यता प्राप्त संस्था से आईटीआई, डिप्लोम, डिग्री के साथ टीओटी एवं सीआईटीएस उत्तीर्ण के साथ संबंधित कोर्स में प्रशिक्षकीय कार्य का 02 से 03 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। इच्छुक आवेदक सम्पूर्ण दस्तावेज के साथ आवेदन कर सकते हैं।