छत्तीसगढ़ / दुर्ग

स्कूल शिक्षा एवं ग्रामोद्योग मंत्री ने किया खादी महोत्सव का शुभारंभ

 दुर्ग । प्रदेश के स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी मंत्री  गजेन्द्र यादव ने 27 अगस्त को  छत्तीसगढ़ खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा आयोजित  खादी महोत्सव का शुभारंभ किया।

सिविक सेंटर भिलाई के वेल्डेक्स ग्राउंड में ग्रामोद्योग बोर्ड अंतर्गत बुनकरों द्वारा स्वदेशी खादी वस्त्रों की बिक्री हेतु प्रदर्शनी लगाई गई है। शुभारंभ अवसर पर ग्रामोद्योग मंत्री श्री यादव ने कहा कि खादी सिर्फ वस्त्र नही, यह आत्मनिर्भरता और स्वाभिमान का प्रतीक है। उन्होंने उपस्थित जनों से खादी वस्त्रों के महत्व पर चर्चा करते हुए स्वयं भी खादी वस्त्र खरीदा और सभी से स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहित करने की अपील की। कार्यक्रम में खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष  राकेश पांडे, दुर्ग निगम के सभापति  श्याम शर्मा, पार्षदगण एवं अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image