छत्तीसगढ़ / सारंगढ़-बिलाईगढ़

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ

 सारंगढ़ । जिले में शिशु स्वास्थ्य और पोषण जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से शुक्रवार को शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने किया। इस अवसर पर उन्होंने शिशु को पूरक खुराक देकर माताओं को बच्चों की नियमित देखभाल और पौष्टिक आहार के महत्व के प्रति जागरूक किया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एफ.आर. निराला ने बताया कि जिले के सभी सीएचसी, पीएचसी और सब-सेंटरों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसमें शिशुओं को विटामिन-ए की खुराक, सिरप, टीकाकरण के साथ ही पोषण आहार की जांच और पूरक आहार देने का आह्वान किया गया है।

 
 


कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य मितानिनों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी जोड़ा गया है ताकि वे घर-घर जाकर माताओं को जागरूक करें और उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों तक शिशु को लाने के लिए प्रेरित करें।

 


शिशु संरक्षण माह 29 अगस्त से 30 सितंबर तक चलेगा, जिसके दौरान जिलेभर में शिशु संरक्षण और पोषण पर केंद्रित विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी।

 

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image