छत्तीसगढ़ / कबीरधाम

वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर खेती करने वाले आरोपी जग्गू राम पर वन विभाग ने की बड़ी कार्यवाही।

 कवर्धा--

 

वन भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण करने वालो के ऊपर कार्यवाही के मामलों पर 
वन मंडल कवर्धा इन दिनों काफी  सक्रिय नजर आ रहा है  3 सितंबर को वन विभाग की गस्ती दल ने वनांचल ग्राम पंडरीपानी के वनपरिक्षेञ पश्चिम पंडरिया के कच्छ क्रमांक पी,एफ, 489 में जग्गू राम बैगा  पिता मिलकू जो कि ग्राम बाकी तहसील बोड़ला का रहने वाला है उसे वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण करना पाया गया  आरोपी के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927, वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972  तथा लोक संपंत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।जहां आरोपी को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। यह कार्रवाई वनमंडलाधिकारी श्री निखिल अग्रवाल के निर्देशन, उपवनमंडलाधिकारी पंडरिया श्री सुयश धर दीवान के मार्गदर्शन तथा वन परिक्षेत्र अधिकारी पंडरिया-पश्चिम श्रीमती पल्लवी गंगबेर के नेतृत्व में की गई।


इस कार्रवाई में वन अमले के अधिकारियों और कर्मचारियों – तरुण वर्मा (प्रशिक्षु वन क्षेत्रपाल), विलास कुम्भकार (उपवनक्षेत्रपाल), सुनील सोनी (उपवनक्षेत्रपाल), विष्णु सिंह धुर्वे, सीमा टांडिया, अजीत कुमार पाल, तारकेश यादव, राम सिंह दीक्षित एवं वाहन चालक रामू निषाद का विशेष योगदान रहा।

वन विभाग का स्पष्ट संदेश है कि अवैध अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Leave Your Comment

Click to reload image