आबकारी वृत्त बोड़ला जिला कबीरधाम की अन्य राज्य ( मध्य प्रदेश) की अवैध मदिरा के विरूद्ध कार्यवाही
कबीरधाम |
2025-09-04 17:30:57
कवर्धा--कवर्धा जिले में मध्यप्रदेश की शराब पकड़ाने का सिलसिला लगातार जारी है। चूंकि कवर्धा जिले की सीमा मध्यप्रदेश की सीमा से लगी हुई है इसी का फायदा उठाकर कोचिये या तो स्वयं वहां से शराब लाकर बेच रहें है या फिर कोई सरगना उन तक माल पहुंचा रहा है
अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग द्वारा चलाये जा रहे मुहिम के तहत् 4 सितंबर को मुखबिर से प्राप्त पुख्ता सूचना के आधार पर जिला आबकारी अधिकारी श्री अजय सिंह धुर्वे के मार्गदर्शन में जिले के बोड़ला ब्लाक के अंतर्गत ग्राम शीतलपानी में आबकारी विभाग की टीम ने राजकुमार ध्रुव के मकान में दबिश दी वहां विधिवत तलाशी लेने पर मकान से 50 नग देशी मदिरा प्लेन, 24 नग वास्को बियर मध्यप्रदेश निर्मित पाया गया। इसी ग्राम के रहने वाली सुखिया बाई के रिहायसी मकान की तलाशी लेने पर 71 नग देशी मदिरा प्लेन,24 नग वास्को बियर केन मध्यप्रदेश निर्मित बरामद किया गया उक्त मदिरा को विधिवत सीलबंद कर जप्त किया गया
उक्त दोनों प्रकरण में आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम वर्ष 1915 यथा संशोधित धारा 34(1)क, 34(2), 36, 59(क) के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया।
आबकारी वृत्त बोड़ला प्रभारी अभिनव रायजादा के नेतृत्व में उक्त कार्यवाही की गई । उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक गीता साहू रामानंद दीवान, आबकारी मुख्य आरक्षक विद्या सिंह परमार, जगदीश सिंह उईके, आरक्षक ईम्तियाज खान, कमल मेश्राम, अमर पिल्लै का विशेष योगदान रहा |