छत्तीसगढ़ / बालोद

गुरूर विकासखण्ड में घुमंतू पशुओं के प्रबंधन हेतु जनपद स्तरीय समिति निगरानी दल गठित

 
बालोद। राष्ट्रीय राजमार्ग व प्रमुख सड़कों पर विचरण करने वाले घुमंतू पशुओं के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु जनपद स्तर समिति निगरानी दल का गठन किया गया है। जिसके अंतर्गत एसडीएम गुरूर रामकुमार सोनकर समिति के अध्यक्ष होंगे। इसी तरह अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बेनिफस एक्का, तहसीलदार हनुमंत श्याम, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमेश रात्रे, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग वसीम शेख, सहायक शल्यज्ञ बीके विश्वकर्मा, विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डाॅ सुनील भारती, स्थानीय समाजसेवी दानदाता श्रीमती निधि टुवानी, जयंत किर्री, ओम प्रकाश टुवानी, जनप्रतिनिधि नरेश मदन साहू, आशीष साहू, डॉ. हरीश कृष्ण गंजीर एवं हेमंत कुमार गुरुपंच समिति के सदस्य होंगे

Leave Your Comment

Click to reload image