छत्तीसगढ़ / मुंगेली

एनएचएम संविदा कर्मचारियों ने किया पुलघाट आगर नदी पर किया जल सत्याग्रह

मुंगेली- आर-पार की लड़ाई पर उतर आए एनएचएम के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अनिश्चित कालीन हड़ताल के आज 23वे दिन हड़ताल स्थल आगर खेल परिसर से रैली निकालकर नगर के  पुलघाट आगर नदी पर जल सत्याग्रह कर अपना विरोध जताया। कर्मचारियों मे सरकार के खिलाफ भारी आक्रोश रहा! नदी मे जल सत्याग्रह कर कर्मचारी नारेबाजी करते रहे! इससे पहले भी अलग-अलग तरीकों से प्रदर्शन कर NHM कर्मचारी अपनी मांग रख चुके हैं। लेकिन सरकार द्वारा मांगो को सुना नहीं जा रहा है! वहीं बुधवार को  संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा आपने बनाया है तो संवारोगे कब थीम पर सवाल रैली निकालते हुए जिला भाजपा कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया जायेगा!

छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित मुंगेली जिले के संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की बेमियादी हड़ताल 18 अगस्त से लगातार जारी है। एनएचएम के संविदा कर्मचारी अपनी 10 सूत्रीय मांगो को लेकर अब सरकार के साथ आर-पार की लड़ाई के मूड में नजर आ रहे है। 23 दिन से जारी हड़ताल के बाद अब हड़ताली कर्मचारियों ने आज जल सत्याग्रह किये! वहीं कल बुधवार को  संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा आपने बनाया है तो संवारोगे कब थीम पर सवाल रैली निकालते हुए जिला भाजपा कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया जायेगा। कर्मचारियों द्वारा साफ कहा जा रहा है कि सरकार से अब सिर्फ आश्वासन नहीं, ठोस फैसले चाहिए।जिलाध्यक्ष  पवन निर्मलकर ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार अपनी घोषणाओं मोदी की गारंटी को लागू करने में विफल रही है। चुनाव के दौरान भाजपा ने "मोदी की गारंटी" के नाम से जो मेनिफेस्टो जारी किया था। उसमें संविदा कर्मचारियों को 100 दिनों के भीतर नियमित करने का वादा किया गया था। लेकिन 20 महीनों में 160 से अधिक ज्ञापन देने के बाद भी सरकार ने इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। प्रदेश मे मोदी की गारंटी को बदनाम किया जा रहा है! नियमितीकरण कर्मी का अधिकार है, और जब तक उनकी 10 मांगें पूरी नहीं होतीं, वे आंदोलन स्थल से हटने वाले नहीं हैं। जिले के एनएचएम संविदा कर्मचारी अपनी 10 मांगों को लेकर 18 अगस्त से आंदोलनरत हैं! बावजूद इसके सरकार अब तक इस मसले पर कोई ठोस निर्णय नही ले सकी है। स्वास्थ्य मंत्री द्वारा कमेटी कमेटी का खेल खेलते हुए 5 मांगो को पूरा करने का मौखिक रूप से मीडिया मे बयान दिया जा रहा है लेकिन आज तक लिखित मे कोई आदेश जारी नहीं हुए है! लिहाजा एनएचएम के हड़ताली कर्मचारी अब उग्र आंदोलन करने के मूड में नजर आ रहे है।  जिला एनएचएम संघ के पदाधिकारियों डॉ शशांक, डॉ वाद्यकार, डॉ पाण्डेय, डॉ भास्कर  ने बताया कि कर्मचारियों का गुस्सा अब चरम पर है। सरकार ने जल्द सुनवाई नहीं की तो विधानसभा का घेराव करेंगे। मंत्रियों-विधायकों के घरों के बाहर उग्र प्रदर्शन होगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या मे एनएचएम स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित रहे!

Leave Your Comment

Click to reload image