पैरालीगल वालिटियर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
बालोद। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रचार-प्रसार हेतु तथा छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी स्टेट प्लॉन आफ एक्शन के अनुसार प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोद एस.एल.नवरत्न के मार्गदर्शन में आज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोद भारती कुलदीप द्वारा पैरालीगल वालिटियर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोद भारती कुलदीप द्वारा समस्त पैरालीगल वालिटियर्स को निर्देशित किया गया कि वे आम जनता और प्राधिकरण के बीच सेतु की भूमिका निभाएं व लोगों को विधिक सेवा की योजनाओं की जानकारी देने एवं 13 सितंबर 2025 को आगामी आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के संबंध डोर टू डोर प्रचार-प्रसार किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में बालोद जिले के समस्त पैरालीगल वालिटियर्स उपस्थित रहें।