छत्तीसगढ़ / बालोद

कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु विद्यार्थियों की चतुर्थ प्रतीक्षा सूची जारी

बालोद। नवीन प्रयास आवासीय विद्यालय जिला राजनांदगांव, बलरामपुर एवं बिलासपुर में सत्र 2025-26 की कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु विद्यार्थियों की चतुर्थ वर्गवार मेरिट एवं प्रतीक्षा सूची जारी कर दी गई है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग बालोद ने बताया कि कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु विद्यार्थियों की प्रतीक्षा सूची का अवलोकन वेबसाईट ीजजचेरूध्ध्मासंअलंण्बहण्दपबण्पदध् पर किया जा सकता है। इसके साथ ही प्रवेश हेतु चतुर्थ प्रतीक्षा सूची में दर्शित विद्यार्थियों के लिए काउंसलिंग का समय एवं स्थान भी निर्धारित कर दी गई है। जिसके अंतर्गत अनुसूचित जनजाति एवं विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह बालक, अनुसूचित जनजाति एवं विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह बालिका तथा अनुसूचित जाति बालक-बालिका की काउंसलिंग 12 सितंबर तथा अन्य पिछड़ा वर्ग बालक एवं बालिका तथा सामान्य वर्ग बालक एवं बालिका हेतु 13 सितंबर को सुबह 10 बजे से शाम 05 बजे तक प्रयास बालक आवासीय विद्यालय सड्डू उरकुरा रायुपर में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेरिट सूची में दर्शित विद्यार्थी काउंसलिंग हेतु निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान में अनिवार्य दस्तावेजों सहित उपस्थित हो सकते है।

Leave Your Comment

Click to reload image