अवैध शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान...जिला आबकारी अधिकारी श्री अजय सिंह धुर्वे के मार्गदर्शन में
कवर्धा--अवैध शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत् *जिला आबकारी अधिकारी श्री अजय सिंह धुर्वे के मार्गदर्शन में अवैध शराब के धारण एवम विक्रय के विरूद्ध 13.सितम्बर को जिले के तहसील सहसपुर लोहारा में गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना सहसपुर लोहारा चौकी रणवीरपुर अंतर्गत ग्राम मगरवाह में धर्मदास कोठारी के द्वारा शराब का विक्रय किया जा रहा है । उक्त सूचना पर संदेही व्यक्ति धर्मदास कोठारी पिता भगोली दास कोठारी के मकान पर दबिश दी गई और वहां विधिवत तलाशी लेने पर कुल 90 नग पाव गोवा व्हिस्की मदिरा मध्य प्रदेश राज्य में विक्रय हेतु*पाया गया प्रत्येक में 180 मिली कुल *16.2 बल्क लीटर बरामद हुई। उक्त मदिरा का बिक्री के उद्देश्य से अवैध धारण करने पर आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम वर्ष 1915 यथा संशोधित की धारा 34(1)क, 34(2), 36, 59(क) के तहत गैरजमानती प्रकरण कायम कर न्यायिक रिमांड लेने की प्रक्रिया की जा रही है।
स.जि.आब.अ. मनोज कुमार राठौर एवं आबकारी वृत्त सहसपुर लोहारा प्रभारी रामानंद दीवान के नेतृत्व में उक्त कार्यवाही की गई । उक्त कार्यवाही के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक गीता साहू, अभिनव आनंद बख्शी आबकारी मुख्य आरक्षक जगदीश सिंह उईके, विद्या सिंह परमार, आबकारी आरक्षक इम्तियाज खान, कमल मेश्राम का विशेष योगदान रहा | यहां यह बताना लाजमी होगा कि सिर्फ वह शराब जो मध्यप्रदेश में विक्रय होना है और उन शराबो का लगातार छत्तीसगढ़ में पकड़ा जाना एक चिंता का विषय तो है ही साथ ही साथ ऐसा प्रतीत होता है कि इसके पीछे एक संगठित गिरोह काम कर रहा है,,आबकारी विभाग को अपने सूचना तंत्र को तगड़ा करते हुवे उस संगठित गिरोह तक पहुंचने का प्रयास करना चाहिए। जिससे छत्तीसगढ़ में मध्यप्रदेश का शराब पहुचने का सिलसिला ही खत्म हो जाये।