प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन 17 सितम्बर से गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक के कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत चर्चा की गई ।
लोरमी - सेवा पखवाड़ा कार्यशाला लोरमी के भाजपा कार्यालय में सम्पन्न हुई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन 17 सितम्बर से गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक के कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत चर्चा की गई । बैठक को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कोमल गिरी गोस्वामी , प्रदेश प्रतिनिधि धनी राम यादव , जिला महामंत्री गुरमीत सलूजा , जिला उपाध्यक्ष रामेश्वर बंजारे, जिला विभाग सह प्रमुख संतोष यादव ने संबोधित किया । कार्यक्रम का संचालन लोरमी मंडल महामंत्री संदीप सोनी एवं स्वागत उद्बोधन लोरमी मंडल अध्यक्ष सुशील यादव ने प्रस्तुत किया तथा आभार डिंडोरी मंडल महामंत्री माधव तिवारी ने किया । उक्त बैठक में जिला मंत्री प्रदीप मिश्रा , गोंड खामहि मंडल अध्यक्ष लेखराज ठाकुर , देवरहट मंडल अध्यक्ष दिनेश कश्यप , लोरमी नगर पालिका अध्यक्ष सुजीत वर्मा ,अंजना देवी दास , रामावतार राजपूत , नरोत्तम राजपूत , पार्षद राजेन्द्र सलूजा , संतोष साहू , संतोष साहू फौजी ,देवेंद्र विश्वकर्मा , अमिताभ तिवारी , दुर्गेश तिवारी , मनीष सोनी , जवाहर दिवाकर , जीवन साहू , हीरा साहू, श्रीमति सावित्री राजपूत,राघव तिवारी , केशव तिवारी , राजेंद्र साहू फागू राम यादव शत्रुघ्न यादव प्रदीप साहू प्रदीप गायकवाड बनवारी लाल अग्रवाल रघुनाथ साहू घनश्याम यादव रामनाथ साहू रामेश्वर साहू राजू साहू नारायण जयसवाल रामसिंह यादव गणेश राजपूत पूर्णिमा अहिरवार , अमृता , अनिता साहू , रेखा ठाकुर सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।।