कालेज के प्राचार्य को पकड़ने के लिये कवर्धा पुलिस जगह जगह कर रही है छापेमारी।।।
कवर्धा--शासकीय पीजी कालेज कवर्धा में हुवे 1.22 करोड़ के गबन के मामले में फरार कालेज के प्राचार्य को पकड़ने के लिये कवर्धा पुलिस जगह जगह कर रही है छापेमारी।।।
जानकारी के अनुसार शासकीय पीजी कालेज के तात्कालिक प्राचार्य बी,एस चौहान एवं सहायक ग्रेड 2 प्रमोद कुमार वर्मा पर कालेज के जनभागीदारी मद की राशि के जमकर दुरुपयोग करने की शिकायतें हुई थी, शिकायत के आधार पर जांच हुई, जांच में लगभग 1.22 करोड़ के वित्तीय अनियमितता सामने आयी थी,, मामला थाने तक पहुंचा इस गबन के मामले में पुलिस पहले ही प्रमोद कुमार वर्मा सहायक ग्रेड 2 को गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि कालेज के प्राचार्य चौहान अभी तक फरार है और उनके मकान में टाला लटका हुआ है,कवर्धा पुलिस आरोपी प्राचार्य की तलाश तेज कर दी है और उनकी तलाश में जगह जगह छापेमारी की जा रही है। कवर्धा शासकीय पीजी कालेज में हुवे इस गबन के मामले ने पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना दिया है।