छत्तीसगढ़ / गरियाबंद

कृषकों का पंजीयन एकीकृत किसान पोर्टल के साथ भारत सरकार के पोर्टल एग्रीस्टेक पोर्टल में भी करना अनिवार्य

 गरियाबंद । आगामी खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन हेतु किसानों का पंजीयन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2025 तक निर्धारित की गई है। नवीन कृषकों का पंजीयन एकीकृत किसान पोर्टल के साथ भारत सरकार के एग्रीस्टेक पोर्टल में भी किया जाना है। एकीकृत किसान पोर्टल में पूर्व वर्ष के पंजीकृत कृषकों का पंजीयन कैरी फॉरवर्ड व संशोधन किये जाने के पूर्व समस्त कृषकों का एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीयन किया जाना अनिवार्य है। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि गरियाबंद जिले में गत खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में पंजीकृत 91 हजार 163 कृषकों में से 30 हजार 384 कृषकों का पंजीयन कैरी फॉरवर्ड किया गया है तथा 96 नवीन कृषकों का पंजीयन हुआ है।

उन्होंने बताया कि एकीकृत कृषक पोर्टल में पंजीयन की प्रक्रिया कृषक समिति में जाकर अपना पंजीयन करा सकते है। पंजीयन हेतु आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, बैंक खाता, पट्टा एवं बी1 के साथ मोबाईल नम्बर की आवश्यकता होगी साथ ही यदि कृषक सहखातेदार है, तो किसान एक शपथ-पत्र भी बनवाना होगा। एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीयन की प्रकिया एग्रीस्टेक में पंजीयन हेतु कृषकों को आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, पट्टा एवं बी1 तथा मोबाईल नम्बर की आवश्यकता होगी। कृषक लोक सेवा केन्द्र, समिति, पटवारी तथा कृषक स्वयं एग्रीस्टेक पोर्टल में जाकर पंजीयन कर सकता है। गत खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के पंजीकृत कृषक कैरी फॉरवर्ड हेतु निर्धारित प्रारूप में आवेदन एवं उपरोक्त दस्तावेज के साथ समिति से सम्पर्क कर सकते हैं। आगामी खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में बायोमेट्रिक आधारित खरीदी प्रणाली से खरीदी किया जावेगा। धान खरीदी संभवतः 01 नवम्बर 2025 से प्रारंभ होगा। धान विक्रय करने हेतु कृषकों को अनिवार्य रूप से पंजीयन कराना होगा। जिले के समस्त कृषकों से धान विकय हेतु निर्धारित समय-सीमा में अनिवार्य रूप से पंजीयन कराने की अपील की गई है।

Leave Your Comment

Click to reload image