छत्तीसगढ़ / गरियाबंद

पीएम सूर्यघर योजना से घर में ही 300 यूनिट तक बिजली का होगा उत्पादन

 योजना अंतर्गत रूफटॉप सोलर प्लांट लगाकर मुफ्त बिजली का ले सकेंगे लाभ

गरियाबंद । केन्द्र सरकार द्वारा लोगों के घर में ही बिजली उत्पादन कर उन्हें मुफ्त बिजली का लाभ देने प्रधानमंत्री सूर्यघर बिजली योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के तहत लोगों को अपने घरों में रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज कलेक्टर  बीएस उइके ने लोगों को पीएम सूर्य घर योजना के संबंध में जागरूक करने सूर्य रथ जागरूकता वाहन को कलेक्टर परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता वाहनों के माध्यम से ग्रामीण एवं शहरी इलाकों में ऑडियो संदेश, पोस्टर, बैनर, फ्लैक्स के माध्यम से लोगों को इस योजना का लाभ लेने के लिए जागरूक किया जायेगा। इस दौरान कलेक्टर श्री उइके ने लोगों को पीएम सूर्य घर योजना का लाभ लेने के लिए अपने घरों में रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने की अपील की।

इस योजना से घर में ही बिजली उत्पादन होने से मुफ्त बिजली का लाभ मिल सकेगा। घर में सोलर सिस्टम लग जाने से सूर्य की रौशनी से ऊर्जा का उत्पादन होगा। जिससे लोगों को घरेलु उपयोग के लिए मुफ्त में बिजली मिल सकेगी। इस योजना के तहत तीन किलोवाट क्षमता के रूफटॉप सोलर संयत्र स्थापित करने से प्रतिमाह 300 यूनिट तक बिजली उत्पादित होगी। शासन द्वारा बिजली उपभोक्ताओं को अपने घरों में 1, 2 एवं 3 किलोवाट क्षमता के संयत्र स्थापित करने की सुविधा दी जा रही है। इसमें उपभोक्ताओं को शासन की ओर से विशेष रियायत भी दी जायेगी। इसके तहत सोलर प्लांट लगाने के लिए 30 हजार से 78 हजार रूपये तक का अनुदान दी जा रही है। शेष राशि को बैंक के माध्यम से चुकाने के लिए ऋण भी प्रदान किया जायेगा। सूर्य रथ रवानगी के दौरान कार्यपालन अभियंता  हेमंत ठाकुर, सहायक अभियंता  गणेश प्रसाद सहित विद्युत विभाग के अधिकारी - कर्मचारीगण मौजूद रहे।

लोगों को पीएम सूर्यघर योजना का दिलाये लाभ -  कलेक्टर श्री उइके ने पीएम सूर्यघर योजना के संबंध में बिजली विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को योजना का गंभीरतापूर्वक क्रियान्वयन करने के निर्देश दिये। उन्होंने लोगों को शासन की महत्वाकांक्षी पीएम सूर्यघर योजना का लाभ दिलाने सक्रियता के साथ कार्य करने के लिये निर्देशित किया। कलेक्टर ने कहा कि इस योजना के तहत घर में ही सोलर सिस्टम के माध्यम से बिजली पैदा होगी। जिससे लोगों को निःशुल्क बिजली का लाभ मिल सकेगा।

उन्होंने कहा कि योजना से जोड़ने अधिक से अधिक बिजली उपभोक्ताओं को योजना के बारे में जानकारी दी जाए। साथ ही उन्हें योजना के तहत आवेदन करने और सोलर सिस्टम लगाने प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने समयबद्ध तरीके से कार्य योजना बनाकर सभी उपभोक्ताओं से संपर्क कर व्यापक प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिए। साथ ही सभी क्षेत्रों में विशेष कैम्प लगाकर बिजली उपभोक्ताओं को जोड़ने विशेष जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। कार्यपालन अभियंता ने बताया कि गरियाबंद जिले में वर्तमान में 109 नग रूफटॉप कनेक्शन स्थापित किये जा चुके है। साथ ही 459 उपभोक्ताओं द्वारा वेंडर चयन किया जा चुका है। जिन्हे शीघ्र ही कनेक्शन प्रदान करने की कार्यवाही की जा रही है।

Leave Your Comment

Click to reload image