गंभीर बीमारियों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में
राजनांदगांव । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। इसके अंतर्गत भारतीय रेडक्रास सोसायटी शाखा राजनांदगांव द्वारा 17 सितम्बर 2025 को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक भारतरत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय राजनांदगांव में गंभीर बीमारियों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है।
शिविर में न्यूरोसर्जन डॉ. संजीव गुप्ता, रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ. जयवर्धन सिंह, ऑर्थोपेडिक एण्ड जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ. पंकज कुमार पटेल, न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. प्रशांत कुमार, यूरोलॉजिस्ट डॉ. कौशलेश तिवारी, नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. वरूण सिंह, ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. मंजुला बेक, ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. यशवंत कश्यप, ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. अवधेश कुमार भारत, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. प्रशांत मढ़रिया, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. स्मित श्रीवास्तव, पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. गौरव जैन, मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. प्रकाश खुटे, मेडिकल गैस्ट्रोलॉजिस्ट डॉ. अनुपम महापात्रा, गैस्ट्रोलॉजिस्ट डॉ. सोनल बघेल, मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. खुमान सिंह मंडावी, पीडियाट्रिसियन डॉ. कमलेश जंघेल, पीडियाट्रिक्स डॉ. सोमेंद्र कुमार सोनटके उपलब्ध रहेंगे।