छत्तीसगढ़ / गरियाबंद

विभाग प्रमुख अपने कार्यालय में स्थापना प्रभारी नामांकित करें : कलेक्टर

 सेवा पखवाड़ा 2025 अभियान के तहत जिले में विभिन्न विभागों के समन्वय से कार्यक्रमों का आयोजन कराएं

 

गरियाबंद । कलेक्टर  बी.एस. उईके ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने विभिन्न विभागों में समय-सीमा के लंबित प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा करते हुए सभी प्रकरणों को तेजी से निराकृत करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार स्पैरो पोर्टल के बेहतर क्रियान्वयन के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किये गए है। जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी स्तर के शासकीय सेवकों की नियुक्ति विभिन्न स्तर जैसे कि शासन, विभागाध्यक्ष, संभाग, जिला स्तर पर की जाती है। सभी अधिकारी-कर्मचारियों  के गोपनीय प्रतिवेदन एवं अचल सम्पत्ति विवरण का संधारण पृथक-पृथक कार्यालय स्तर पर स्थापना प्रभारी द्वारा किया जाता है। इसके लिए विभाग प्रमुख अपने कार्यालय में स्थापना प्रभारी नामांकित करें। उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़ा 2025 अभियान के तहत जिले में विभिन्न विभागों के समन्वय में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। जिसमें विभागीय समन्वय के साथ कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन कराए। इन कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित करंे और हितग्राहियों को लाभान्वित करें।

कलेक्टर ने बैठक में विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए आवश्यक मार्गदर्शन एवं सुझाव भी दिये। श्री उइके ने बैठक में कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार ध्वनि विस्तारक यंत्रों को तय सीमा के बाहर संचालित करने पर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश पूर्व में प्रसारित किये गए थे। इसी तारतम्य में जिले में ध्वनि विस्तारक यंत्रों, साउंड बॉक्स एवं डीजे आदि पर नियमानुसार सख्ती के साथ कार्यवाही करे। उन्होंने कहा कि ध्वनि प्रदूषण करने वाले संयंत्रों पर राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम बनाकर निरंतर निगरानी करते हुए आवश्यक कार्यवाही करे। कलेक्टर श्री उइके ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए वर्तमान में संचालित योजनाओं की प्रगति एवं आयुष्मान कार्ड तथा वय वंदना कार्ड निर्माण की स्थिति की भी जानकारी ली। उन्होंने शत-प्रतिशत लोगों को स्वास्थ्य कार्ड से लाभान्वित करने आयुष्मान कार्ड बनाने विशेष शिविरों का आयोजन करने के निर्देश दिये। साथ ही 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को अतिरिक्त स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित करने वय वंदना कार्ड निर्माण के लिए भी विशेष अभियान चलाने की भी निर्देश दिये। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग सहित महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा, पंचायत विभाग एवं स्व-सहायता समूह के सदस्यों का आवश्यक समन्वय कर कार्ययोजना बनाने को कहा। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ  प्रखर चन्द्राकर, अपर कलेक्टर  प्रकाश राजपूत,  नवीन भगत,  पंकज डाहिरे, सभी एसडीएम, जनपद सीईओ सहित जिला अधिकारी मौजूद रहे।

कलेक्टर श्री उइके ने बैठक में खरीफ सीजन में जिले में चल रहे खेती-किसानी की जानकारी ली। उन्होंने वर्षा की स्थिति सहित समितियों में खाद-बीज के भण्डारण एवं वितरण की भी जानकारी ली। इसके अलावा निजी दुकानों में खाद-बीज एवं दवाई निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत में बेचने पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि समितियों में पर्याप्त मात्रा में खाद-बीज की भण्डारण सुनिश्चित की जाये। साथ ही किसानों को वितरण की भी सभी व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित की जाये। कलेक्टर ने बैठक में स्कूल, आंगनबाड़ी एवं स्वास्थ्य केन्द्रों में जल जीवन मिशन के तहत नल-जल कनेक्शन प्रदाय के वर्तमान स्थिति की भी जानकारी ली। उन्होंने बचे हुए कार्याे की जानकारी लेते हुए प्रगतिरत कार्याे को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने बैठक में पीएम किसान योजना के तहत ई-केवायसी एवं आधार सिडिंग की भी समीक्षा की। साथ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत हितग्राहियों का पंजीयन एवं फसल क्षति के प्रकरणों में क्षतिपूर्ति आबंटन के बारे में भी जानकारी ली। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना की विस्तृत समीक्षा करते हुए प्रगतिरत कार्याे को पूर्ण करने को कहा।

Leave Your Comment

Click to reload image