छत्तीसगढ़ / बालोद

बालोद जिले में सेवा पखवाड़ा अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन

 बालोद । बालोद जिले में ’’17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025’’ तक ’सेवा पखवाड़ा’ का आयोजन वृहद स्तर पर किया जाएगा। इस दौरान जिले भर में स्वच्छता, स्वास्थ्य, सामाजिक जागरूकता और सेवा कार्यों से जुड़े विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय बनाकर योजनाबद्ध तरीके से इन आयोजनों को सफल बनाएँ। कलेक्टर ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आम नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु स्वच्छता शपथ, स्वस्थ जीवन और नशामुक्ति का संदेश देने ’’नमो मैराथन’’, कचरे से उपयोगी वस्तुएँ बनाने की पहल हेतु ’’जीरो वेस्ट इवेंट व वेस्ट टू आर्ट प्रदर्शनी’’, स्वच्छता के लिए जनसहभागिता हेतु सामूहिक श्रमदान, रंगोली, निबंध, कविता, चित्रकला, पर्यावरण संरक्षण की दिशा में वृक्षारोपण अभियान, रक्तदान शिविर एवं मेगा हेल्थ कैंप, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर व मेडिकल बोर्ड कैंप, वृद्धजन सम्मान समारोह, स्वच्छ भारत दिवस पर व्यापक स्तर पर गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  सुनील चंद्रवंशी मौजूद थे।

कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने कहा कि सेवा पखवाड़ा केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि समाज में स्वच्छता, सेवा और जिम्मेदारी की भावना को गहराई से जोड़ने का अभियान है। सभी विभाग और आमजनों की सहभागिता से  इसे सफल बनाएँ। उन्होंने बैठक में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और सभी से आग्रह किया गया कि वे अपने-अपने स्तर पर अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करें। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  सुनील चंद्रवंशी ने इस अवसर पर सेवा पखवाड़ा अंतर्गत बनाए गए विशेष कार्ययोजना की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 17 सितम्बर को सभी कार्यालयों, स्कूलों, अस्पतालों और उप-स्वास्थ्य केंद्रों हास्टल आंगनबाड़ी केन्द्रांे में सुबह 11 बजे स्वच्छता शपथ दिलाई जाएगी। इस दिन से पूरे जिले में स्वच्छता महाअभियान की शुरुआत होगी। 21 सितम्बर को जिला स्तरीय नमो मैराथन आयोजित की जाएगी, जिसमें जनप्रतिनिधि, विभिन विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, स्कूली छात्र-छात्राएं, कॉलेज विद्यार्थी, एनसीसी, एनएसएस और स्काउट-गाइड शामिल होंगे। इसका उद्देश्य नशामुक्त भारत और स्वास्थ्य के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना है। 23 से 25 सितम्बर तक जीरो वेस्ट इवेंट, बेस्ट टू आर्ट, रंगोली, निबंध, कविता और चित्रकला प्रतियोगिताएं होंगी।

इसमें विशेष रूप से स्कूल-कॉलेजों के विद्यार्थी भाग लेंगे। इसी दौरान जिले के सभी स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों, हॉस्पिटल व पंचायत भवन के परिसरों में वृक्षारोपण भी किया जाएगा। 25 सितम्बर को सुबह 8 से 9 बजे तक सभी शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में श्रमदान एक दिन एक घंटा एक साथ अभियान के अंतर्गत सफाई अभियान चलेगा। इस दौरान स्कूल-कार्यालय परिसर, स्वच्छता लक्षित इकाई, पेयजल स्त्रोत, सामुदायिक स्थल, मंदिर, नदी और तालाबो के आसपास की साफ-सफाई होगी। 28 सितम्बर को जिले में रक्तदान शिविर, मेगा हेल्थ कैंप, नेत्र शिविर, मेडिकल बोर्ड शिविर और सफाई मित्र शिविर का आयोजन होगा। इस दिन विशेष रूप से सफाई मित्रों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें लाभान्वित किया जाएगा।

01 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया जाएगा। इस दिन वृद्धजनों का सम्मान किया जाएगा और स्वच्छता व स्वास्थ्य के प्रति विशेष कार्यक्रम होंगे। 02 अक्टूबर को जिले मेें स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन विशेष ग्राम सभा, स्वच्छ जल ग्राम घोषणा, हर घर जल प्रमाण पत्र वितरण सहित जिले के प्रत्येक विकासखण्ड से एक-एक स्वच्छ स्कूल, स्वच्छ अंागनबाड़ी, स्वच्छ हाॅस्टल, स्वच्छ ग्राम पंचायत, स्वच्छ कार्यालय का चयन होगा। इसी दिन प्रत्येक विकासखण्ड से आयोजित रंगोली, चित्रकला, निबंध आदि प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित भी किया जाएगा। बैठक में सभी एसडीएम, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगर निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

Leave Your Comment

Click to reload image