वैज्ञानिक दृष्टिकोण में बढ़ावा देने उत्तम मंच है क्विज प्रतियोगिता
प्रतिभावान बच्चों की खोज करता है राष्ट्रीय आविष्कार अभियान
गरियाबंद । छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने हेतु राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंतर्गत विविध प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है। जिला शिक्षा अधिकारी जगजीत सिंह धीर एवं जिला मिशन समन्वयक शिवेश कुमार शुक्ला के निर्देशन में चरणबद्ध रूप से गणित/विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता विकासखंड श्रोत समन्वयक भवन गरियाबंद में संपन्न हुआ। विकासखंड स्तर पर चुनकर आए बाल वैज्ञानिको ने कई चरणों में चले प्रश्नों का उत्तर दिया। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंतर्गत प्रतियोगिता के सफल क्रियान्वयन हेतु सहायक कार्यक्रम समन्वयक विल्सन पी थामस, जिला नोडल ज्ञानेन्द्र शर्मा, कपिल सिन्हा, अर्जुन धनंजय सिन्हा, जिला कार्यालय से देवेन्द्र सिंह आसनी, चंद्रहास साहू, टाकेश्वरी साहू द्वारा व्यवस्थित रूप से रूपरेखा तैयार की गई है। सहायक जिला समन्वयक विल्सन पी थामस, मनोज केला, भूपेंद्र सोनी, योगेश पटेल के आतिथ्य में समापन समारोह संपन्न हुआ। जिला मिशन समन्वयक शिवेश कुमार शुक्ला ने कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों में भयमुक्त वातावरण निर्मित होता है। बुद्धिलब्धि में वृद्धि होती है। बच्चों में छोटे छोटे प्रश्नों से गंभीरता आती है, प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा करती है। जिला सांख्यिकी अधिकारी श्याम कुमार चंद्राकर ने कहा कि प्रतिभावान बच्चों की खोज हेतु उत्तम मंच है। शिक्षकों को नवाचार हेतु प्रेरित किए। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गरियाबंद विकासखंड, द्वितीय फिंगेश्वर विकासखंड, तृतीय मैनपुर विकासखंड रहे। सभी विजेता और प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, मोमेंटो से पुरस्कृत किया गया।