प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर वृद्धाश्रम, बाल आश्रम और जिला अस्पताल में फल वितरण*
मुंगेली |
2025-09-17 16:32:29
मुंगेली - देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितम्बर 2025 के अवसर पर छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इण्डस्ट्रीज़ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर मुंगेली जिला मुख्यालय में सेवा और समर्पण का अनूठा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर वृद्धाश्रम, बाल आश्रम एवं जिला अस्पताल में फल वितरण कर जरूरतमंदों को लाभान्वित किया गया।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इण्डस्ट्रीज़ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम आर्य, महामंत्री प्रवीण वैष्णव, इकाई मुंगेली के अध्यक्ष नरेंद्र कोटडिया, कार्यकारिणी अध्यक्ष अशोक मंगलानी, महामंत्री कोमल शर्मा, उपाध्यक्ष गुरजीत सिंह मक्कड़, कोषाध्यक्ष वैभव ताम्रकार, उपकोषाध्यक्ष दिनेश गोयल, मंत्री सुदामा देवांगन एवं कार्यकारिणी सदस्य मिट्टू यादव सहित बड़ी संख्या में व्यापारीगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की जानकारी छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इण्डस्ट्रीज़ के मीडिया प्रभारी प्रितेश अज्जू आर्य ने दी।