छत्तीसगढ़ / रायपुर

वन मंत्री श्री केदार कश्यप ने आज ट्रिपल आईटी परिसर नवा रायपुर में किया वृक्षारोपण

 रायपुर, 17 सितंबर 2025

वन मंत्री श्री केदार कश्यप

आदि सेवा पर्व पखवाड़ा के शुभारंभ अवसर पर आज वन मंत्री श्री केदार कश्यप के मुख्य आतिथ्य में ट्रिपल आईंटी नवा रायपुर में एक पेड़ मां के नाम 2.0 कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। इस मौके पर विधायक श्री इंद्र कुमार साहू, संचालक ट्रिपल आई टी श्री ओमप्रकाश व्यास, छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेज कार्पोरेशन के अध्यक्ष श्री श्रीनिवास राव मददी, पीसीसीएफ वी. श्रीनिवास राव, जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी शामिल हुए। 

इस अवसर पर वन मंत्री ने कहा कि हम सभी को अपने जीवन काल में एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। कार्यक्रम मे ट्रिपल आईटी के प्राध्यापक गण छात्र-छात्राएं और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस अवसर पर फलदार पौधे का रोपण किया गया है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ राज्य में ’’एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान 2.0 के तहत वर्ष 2025 में लगभग 2.75 करोड़ से अधिक पौधे रोपित किए जाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें राज्य के वन विभाग की नर्सरियों और विभागीय स्त्रोतों से पौधों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। 

Leave Your Comment

Click to reload image