छत्तीसगढ़ / रायपुर

कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम ने गौ माता की पूजा-अर्चना कर खिलाया गुड़ एवं हरी घास

 रायपुर, 17 सितंबर 2025

कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम ने गौ माता की पूजा-अर्चना कर खिलाया गुड़ एवं हरी घास

कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम ने गौ माता की पूजा-अर्चना कर खिलाया गुड़ एवं हरी घास

कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री रामविचार नेताम ने आज रावाँभाठा स्थित उज्ज्वल गौरक्षा केंद्र पहुंचे। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर गौ माता की पूजा-अर्चना कर गुड़ और हरी घास खिलाई।  

मंत्री श्री नेताम ने इस मौके पर प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी को गौ माता का सेवा करना चाहिए। गौमाता की सेवा करने से हमें असीम शांति मिलती है। अध्यात्मिक दृष्टि से भी गौमाता की सेवा का मानव जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है। इस अवसर पर रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू और गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री विशेषर पटेल उपस्थित थे। 

मंत्री श्री नेताम ने इस मौके पर वासुदेव गौशाला ओखर बिलासपुर को शेड निर्माण के लिये 5 लाख रूपए, उज्जवल गौ रक्षा केंद्र रायपुर को पेयजल के लिये 1 लाख रूपए, श्री राम गौशाला सीलीडीह धमतरी को पेयजल के लिये 1 लाख रूपए, सद्गुरु मानव सेवा असंग आश्रम रायपुर को चारा विकास के लिये 25 हजार रूपए और श्री केशव गौशाला लोहारा कबीरधाम को चारा विकास के लिये 25 हजार रूपए का चेक प्रदान किया।  

Leave Your Comment

Click to reload image