छत्तीसगढ़ / रायपुर

रायगढ़ जिले के 110 तीर्थयात्री अयोध्या धाम के लिए रवाना

 रायपुर,  सितम्बर 2025

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशानुरूप प्रदेश शासन द्वारा संचालित श्रीरामलला अयोध्या धाम दर्शन योजना के अंतर्गत रायगढ़ जिले से आज 110 तीर्थयात्रियों का दसवां जत्था अयोध्या धाम के लिए रवाना हुआ। इस जत्थे में 93 तीर्थयात्री ग्रामीण अंचलों से तथा 17 तीर्थयात्री नगरीय क्षेत्र से शामिल हैं। दर्शनार्थियों को रवानगी से पूर्व मंगलकामनाएँ दी गईं। उत्साह से सराबोर श्रद्धालु “जय श्रीराम” के उद्घोष के साथ अयोध्या धाम की यात्रा पर निकले। रायगढ़ से उन्हें बसों के माध्यम से बिलासपुर रेलवे स्टेशन तक पहुँचाया गया, जहाँ से वे विशेष रेलगाड़ी द्वारा अयोध्या धाम के लिए प्रस्थान किए।

डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी श्री धनराज मरकाम ने बताया कि योजना के अंतर्गत प्रत्येक तीर्थयात्री को निःशुल्क यात्रा, भोजन एवं आवास की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही यात्रा की सुचारु व्यवस्था हेतु विभागीय कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। तीर्थयात्रियों ने शासन की इस पहल के प्रति हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि इस योजना से उन्हें जीवन में पहली बार अयोध्या धाम जाकर श्रीरामलला के दर्शन करने का अवसर प्राप्त हो रहा है, जिसे वे अपने जीवन का सौभाग्य मानते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री एवं राज्य शासन के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। 

Leave Your Comment

Click to reload image