नगर पंचायत भटगांव में 'स्वच्छता ही सेवा 2025' अभियान का शुभारंभ
भटगांव । नगर पंचायत भटगांव में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले “स्वच्छता ही सेवा 2025” अभियान का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष विक्रम कुर्रे ने किया। इस अवसर पर उन्होंने नगर पंचायत कार्यालय से स्वच्छता शपथ दिलाई तथा स्वच्छता रैली के लिए हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता वाहन को रवाना किया। यह रैली नगर पंचायत कार्यालय से शुरू होकर बिर्रा रोड तक निकाली गई।
इस अवसर पर नगर पंचायत के समस्त पार्षद, कर्मचारी व अन्य नागरिक उपस्थित रहे और अभियान को सफल बनाने सभी ने सक्रिय भागीदारी निभाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिदिन भटगांव के विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान, जनजागरूकता कार्यक्रम एवं स्वच्छता इकाई परिवर्तन कार्य किए जाएंगे। प्रथम दिन सुबह अड़बंधा गार्डन में स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें अनेक लोगों ने भाग लेकर सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।
नगर पंचायत भटगांव का यह विशेष अभियान 02 अक्टूबर तक निरंतर जारी रहेगा, जिसका उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना और भटगांव को एक आदर्श नगर के रूप में स्थापित करना है।