छत्तीसगढ़ / सूरजपुर

कलेक्टर ने किया कृषि विभाग के विभिन्न कार्यों का निरीक्षण

 सूरजपुर। कलेक्टर एस. जयवर्धन ने आज जिले में कृषि विकास एवं किसान कल्याण से जुड़े विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया। सबसे पहले उन्होंने जैव प्रौद्योगिकी सूरजपुर के मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिले को प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप संग्रहित मिट्टी नमूनों का समय पर परीक्षण कर किसानों को स्वायल हेल्थ कार्ड उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रतिदिन परीक्षण का लक्ष्य तय कर कार्य करने और दस्तावेज संधारण में पारदर्शिता बरतने के लिए उप संचालक कृषि एवं सहायक मिट्टी परीक्षण अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए।

इसके बाद कलेक्टर श्री जयवर्धन ने नेशनल मिशन ऑन इडिबल ऑयल्स (छडम्व्-व्ै) योजनांतर्गत ग्राम धरमपुर (विकासखण्ड भैयाथान) में आयोजित मूंगफली प्रदर्शन का निरीक्षण किया। यहां किसानों से चर्चा के दौरान उन्होंने मूंगफली प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना एवं एफ.पी.ओ. गठन का सुझाव दिया।

विकासखण्ड सूरजपुर के ग्राम सिलफिली में निर्माणाधीन उप कृषि उपज मंडी का निरीक्षण करते हुए उन्होंने निर्माण एजेंसी को पेयजल एवं शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इसके अतिरिक्त, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति सिलफिली के निरीक्षण के दौरान समिति प्रबंधक को आवक सामग्री का भंडारण, वितरण एवं शेष की जानकारी सूची के माध्यम से प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। साथ ही कृषक उन्नति योजनांतर्गत धान विक्रय के लिए किसानों का शत-प्रतिशत पंजीयन एक सप्ताह में पूर्ण करने और पूर्व पंजीकृत किसानों को कैरी फॉरवर्ड करने की कार्यवाही तत्काल करने के निर्देश दिए, ताकि कोई भी किसान धान विक्रय से वंचित न रह सके।

Leave Your Comment

Click to reload image